सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, जानिए अब क्या करने वाले हैं अरिजीत सिंह
मुंबई। बॉलीवुड के सबसे मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह की सलमान खान को मनाने की कोशिशें बेकार हो गई हैं। दबंग खान ने अरिजीत को माफ करने से इनकार कर दिया है। हालांकि इस पूरे मामले पर उन्होंने कोई बयान जारी नहीं किया लेकिन इसके बावजूद अरिजीत के साथ जो हुआ उससे तो यही लगता है।
अरिजीत सिंह को नहीं मिली माफी
दरअसल सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सुल्तान से अरिजीत सिंह के गाने को हटा दिया गया है। इसके बाद से तो यही लग रहा है कि अरिजीत को अब सलमान से माफी नहीं मिलने वाली। लेकिन इसके बावजूद भी अरिजीत का कहना है कि वह सलमान से उनके घर जाकर माफी मांगेंगे।
इसको लेकर अरिजीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि वह उम्मीद करते हैं कि सलमान को उनकी चिट्ठी मिल जाएगी। उन्हें पता है कि ये सब उन पर ही बैकफायर करेगा। खबर यह भी है कि अरिजीत इस पूरे मामले पर अब सलमान के पिता सलीम खान से भी बात करेंगे। अरिजीत को उम्मीद है कि उन्हें इसके बाद माफी मिल जाएगी।
ये पूरा मामला तब का है जब साल 2014 में एक अवार्ड फंक्शन में सलमान की एंकरिंग को अरिजीत ने सुला देने वाला कहा था। अरिजीत को लगता है कि इसी वजह से सलमान उनसे नाराज हैं। वहीं इससे पहले अरिजीत सिंह ‘आशिकी 2’ फिल्म में ‘तुम ही हो’, ‘चाहूं मैं या ना’, ‘एयरलिफ्ट’ में ‘दिल चीज तुझे दे दी’, ‘सोच ना सकें’, ‘दिलवाले’ में ‘टुकुर-टुकुर’, ‘तमाशा’ में ‘अगर तुम साथ हो’ जैसे कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं।