अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स हुईं डिप्रेशन का शिकार, पिता ने किया था मर्जी के विरुद्ध ये काम…
दुनिया के कई लोग दिल की बीमारी से ग्रसित होते हैं तो कुछ ब्लड प्रेशर से. लिकन डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में कोई बात नहीं करता और यह जानलेवा भी हो सकती है. अब इसी बीमारी का शिकार हॉलीवुड की अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स हो चुकीं है. इसके साथ ही खबर आ रही है कि उनको कम से कम अगस्त अंत तक कोर्ट की तरफ से दिए गए संरक्षक के संरक्षण में रहना होगा. अदालत की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इस साल 22 अगस्त तक ब्रिटनी संरक्षक के साथ ही रहेंगी. ऐसा फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया गया है.
कहा जा रहा है कि अदालत की तरफ से ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से अब मामले की सुनवाई नहीं हो पाएगी।
ब्रिटनी के पिता, जेमी ने सितंबर 2019 में अपने संरक्षक के रूप में पद छोड़ दिया था, और अदालत में चल रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए उसे अपने संरक्षकता की बागडोर सौंपने की याचिका दायर की। एक न्यायाधीश ने जेमी के अनुरोध को मंजूरी दे दी थी और ब्रिटनी की देखभाल के लिए जोड़ी मोंटगोमरी को उनके नए संरक्षक के रूप में नियुक्त किया।
मानसिक स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अभिनेत्री एमा स्टोन ने शुरु किया कैंपेन
खबर ये भी है कि ब्रिटनी ने हाल ही में गलती से मोमबत्ती की वजह से अपने घर में बने जिम में आग लगा ली थी। इस बात का खुलासा ब्रिटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था।
स्पीयर्स वित्तीय मामलों या दैनिक जीवन की देखरेख के लिए अदालत द्वारा नियुक्त संरक्षक की निगरानी में है। गौरतलब है कि अदालत के आदेश के बाद से जेमी अपनी बेटी की संपत्ति की देखरेख करते हैं। समझौते के बावजूद उनके पास ब्रिटनी को किसी केंद्र में रखने या बिना मर्जी के दवाई देने की शक्ति नहीं हैं।
बता दें कि बीते सला ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक न्यायाधीश से कहा था कि उनके पिता जेमी स्पीयर्स ने उन्हें मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने और उनकी मर्जी के विरुद्ध इलाज कराने के लिए विवश किया। सुनवाई के दौरान गायिका ने दावा किया कि जेमी ने अवैध रूप से स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। सुनवाई के दौरान उनकी मां लिन भी अदालत में मौजूद रही और उन्होंने स्पीयर्स के दावों का समर्थन किया।