अमेठी में चुनाव को लेकर स्मृति ईरानी ने किया दौरा , कही ये बड़ी बात

अमेठी : अमेठी लोकसभा सीट पर आगामी 6 मई को होने वाले महा चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। जहां पर वह सुबह से लेकर देश रात लगातार लोकसभा क्षेत्र मैं सक्रिय और लोगों से मुलाकात कर रही हैं।

अमेठी

 

बता दें की रानी तिलोई विधानसभा के वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता राकेश त्रिपाठी के आवास पर मुलाकात की। वहीं राकेश त्रिपाठी को अमेठी लोकसभा की तिलोई विधानसभा का सहसंयोजक बनाया गया। इसके उपरांत केंद्र मंत्री उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश पासी के घर पहुंची वहां से वो मुसाफिरखाना में होने वाले कवि सम्मेलन मे शामिल होने के लिए रवाना हो गई।

 

इन आयुर्वेदिक तरीकों को अपनाएं और बालों की समस्या से निजात पायें

उससे पहले राकेश त्रिपाठी के यहां उन्होंने कहा कि आगे हम लोग विधिवत प्रचार प्रसार शुरू करेंगे लेकिन गत दो दिन में वरिष्ठ कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारी सभी सहयोगी लोगों ने सतत पांच वर्षों मैं परिश्रम किया है घर परिवार को छोड़ कर अपने आप को संगठन के लिए समर्पित किया हैं।

वहीं मेरी इच्छा थी कि हम सब चुकी संगठन को परिवार मानते हैं।इसलिए परिजनों का आशीर्वाद लेकर युद्ध की भूमि पर उतरेंगे यह तो कहावत है कि बहन अगर तलवार की से युद्ध होने में उतरने के लिए तो भाई का अधिकार भी है और भाई की जिम्मेदारी है कि वह भी उतरें इसीलिए आज शुभकामना देने और भाभी परिवार को धन्यवाद देने आई हूं कि यह हमारी वजह से पूरा दिन जनता के लिए घूमते रहते हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश पासी की आवाज पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि यह आप सब का चुनाव है आप सब लगे और 6 मई को पोलिंग बूथ पर जन जन को ले जाएं और आग्रह करें कि वह कमल का बटन दबाएं आज यह संकल्प हम सब ले सकते हैं क्योंकि बहुत हो गया भैया बड़े लोगों के घर में घी के दिए जलते रहे और अमेठी की गरीब जनता तपती रही धुप में। अब गुजरा हुआ समय सब नया अमेठी बनाएंगे 6 मई को जाएंगे और कमल का बटन दबाएंगे।

 

LIVE TV