
नई दिल्ली। अमेज़न ने अपनी दिवाली सेल को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी इस बार 17-20 अक्टूबर तक एक बार फिर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आयोजित कर रही है। इससे पहले अमेज़न ने एक से पांच अक्टूबर को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन किया था। इस सेल में ग्राहकों के लिए कई ऑफर पेश किए गए थे।
अमेज़न इंडिया एक बार फिर स्मार्टफोन, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, गेम, फैशन, टेलीविज़न सेट और अन्य प्रोडक्ट पर ऑफर दे रही है। नए ऑफर को तहत मोटो जी4 प्ल, वनप्लस 3, वनप्लस 2, लेनोवो ज़ेड2 प्लस, मी मैक्स प्राइम, कूलपैड मेगा 2.5डी और लेनोवो वाइब के5 जैसे प्रोडक्ट सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।
अमेज़न ने इस बार भी एक्सचेंज ऑफर का ऐलान किया है। एक्सचेंज ऑफर के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है। सिटी बैंक कार्डधारक वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत और ऐप पर 15 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।
इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी हैं। अपनी पसंदीदा टेक डील पाने के लिए जैसे कि अमेज़न अकाउंट खोलना, फोन पर अमेज़न ऐप इंस्टॉल करना और पेमेंट पेज पर क्रेडिट कार्ड डिटेल पहले से स्टोर रखना। इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप सेल का भरपूर फायदा उठा पाएंगे।