
रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर आया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती भी नज़र आएँगी।

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद से विवादों में फंसी रिया चक्रवर्ती भी इस फिल्म में नज़र आने वालीं हैं। उनकी एक झलक रिलीज़ हुए ट्रेलर में भी देखा जा सकता है।

बता दें की हाल ही में जब इस फिल्म का पोस्टर सामने आया था तब अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा कोई तीसरा किरदार इस पोस्टर में नहीं था। तब यह कयास लगाया जा रहा था कि विवादों के घेरों में रहने के बाद शायद रिया का किरदार गायब कर दिया गया हो। लेकिन अब ट्रेलर रिलीज़ होने बाद सब साफ़ हो गया है। फिल्म में रिया नज़र आएंगी। भले ही ट्रेलर में उनकी झलक बस पलकें झपकने के बराबर ही हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म पिछले साल ही बनकर तैयार हो गयी थी मगर कोरोना महामारी के चलते अब इसे 30 अप्रैल को देशभर के थिएटरों में रिलीज किया जा रहा है।

ट्रेलर से साफ जाहिर होता है रूमी जाफरी के लेखन और निर्देशन में बनी ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है और फिल्म के सस्पेंस और थ्रिलर को बरकरार रखने की जिम्मेदारी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के मजबूत कंधों पर है। मशहूर टीवी एक्टर क्रिस्टल डिसूजा कुछ सीन्स में देखि जा सकती हैं। बता दें कि रिया तीन साल के बाद किसी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। वो इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जलेबी’ में बतौर हीरोइन आखिरी बार नजर आईं थीं।