गोरखपुर कांड : स्वास्थय मंत्री के बाद शाह के बिगड़े बोल, ‘इतने बड़े देश में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं’
बेंगलुरु। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद से नेताओं की बयानबाजी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस मुद्दे पर असंवेदनशील बयान दिया है। शाह ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गोरखपुर हादसा एक प्रकार की गलती थी, जिसकी जांच चल रही है। जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती है, हमें किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- शर्मनाक : इस खबर को पढ़ कर आप भी कहेंगे कि आजादी अभी अधूरी है…
गोरखपुर हादसे को लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से इस्तीफे की मांग पर अमित शाह ने निशाना साधा। अमित शाह ने कहा ”इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए और ये कोई पहली बार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ इस्तीफा मांगना है। क्या उसके शासनकाल में ऐसी घटना नहीं हुई?
सिद्धार्थ नाथ के बयान पर बवाल
इससे पहले यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गोरखपुर मामले पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बच्चों की मौत केवल ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई। जिस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई नहीं थी, उस वक्त ये मौतें नहीं हुईं।
स्वास्थ्य मंत्री के विवादित बयान के बाद गुस्साएं लोगों ने मंत्री के घर पर अंडे-टमाटर की बौछार कर दी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। पुलिस ने इसे लेकर पांच कार्यकर्ताओँ को हिरासत में लिया है।
सुप्रीम कोर्ट मामले में नहीं देगा दखल
गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं संज्ञान लेने से मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस मुद्दे पर कोई भी याचिकाकर्ता हाई कोर्ट जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-बागी नेताओं पर सख्त हुए सीएम नितीश, किया पार्टी के 21 सदस्यों को बर्खास्त
गोरखपुर घटना पर पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया था। जिसमें कहा गया था कि पीएम इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं।
बता दें अमित शाह का यह बयान सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के उस रेप वाले बयान की तरह है जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चें हैं गलती हो जाती है।