बागी नेताओं पर सख्त हुए सीएम नितीश, किया पार्टी के 21 सदस्यों को बर्खास्त
पटना। बिहार में राजनितिक उथल-पुथल के बाद राज्य की जेडीयू पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के 21 सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय किया है। खबरों के मुताबिक पूर्व विधायक रमई राम और मंत्री और वरिष्ठ नेता अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पार्टी से निष्काषित कर दिया।
जेडीयू ने इन नेताओं को किया पार्टी से निलंबित
- रमई राम- पूर्व मंत्री
- अर्जुन राय- पूर्व सांसद, सीतामढ़ी
- राजकिशोर सिन्हा- पूर्व विधायक, वैशाली
- विजय वर्मा, पूर्व सचिव, मधेपुरा
- धनिकलाल मुखिया-जिलाध्यक्ष सहरसा
- सियाराम यादव- पूर्व जिलाध्यक्ष, मधेपुरा(राज्य परिषद सदस्य)
- विन्देश्वरी सिंह-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जद(यू) श्रमिक प्रकोष्ठ
- इसराईल मंसूरी-राज्य परिषद सदस्य, मुजफ्फपुर
- मिथलेश कुशवाहा-जिलाध्यक्ष, तकनीकी प्रकोष्ठ
- निरंजन राय-राज्य परिषद सदस्य, गायघाट, मुजफ्फरपुर
- देवकांत राय-दरभंगा
- टिन्कु कसेरा-व्यवसायिक प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष मधुबनी
- जयकुमार सिंह-प्रखण्ड अध्यक्ष-सोनबरसा
- धीरेंद्र यादव – प्रखंड अध्यक्ष- कहरा
- उदययचंद्र साहा – व्यवसायिक प्रकोष्ठ
- विरेंद्र आजाद – प्रखंड अध्यक्ष- बिहारीगंज
- सुरेश यादव – प्रखंड अध्यक्ष सतर कटैया
- विजेंद्र यादव – प्रखंड अध्यक्ष- सौर बाजार
- रमण सिंह – किसान प्रकोष्ठ, मधेपुरा
- कमल दास – अध्यक्ष मधेपुरा नगर परिषद
- देवेंद्र साह – जिला परिषद उपाध्यक्ष, सीतामढ़ी
अभी-अभी : इस फैसले से विपक्षियों समेत बढ़ी पीएम मोदी की हार्टबीट, 2018 में ही होगा…
वहीं इससे पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्ष की बैठक में जेडीयू के सांसद अली अनवर शामिल हुए थे। जिसके विरोध में जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा था कि सोनिया गांधी जनता दल यूनाइटेड को तोडऩे का काम किया है।
बता दें कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के बाद ही शरद यादव ने बागी तेवर अपना लिए थे। शरद यादव ने बिहार में 3 दिन की यात्रा भी निकाली, लगातार एनडीए के खिलाफ बातें भी की। जिसके बाद रविवार को जेडीयू के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर पार्टी की तरफ से पत्र दिया कि शरद यादव की जगह आरसीपी सिंह राज्यसभा में संसदीय दल के नेता होंगे।