अमित शाह ने रद्द किया त्रिवेंद्रम दौरा, दिल्ली हिंसा पर की तीसरी बैठक

CAA को लेकर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली पुलिस यहां हालात सामान्य होने का दावा कर रही है. लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण है. गृह मंत्री अमित शाह ने 24 घंटों के भीतर तीसरी बार बड़ी बैठक की है.

अमित शाह

वहीं अमित शाह ने अपने त्रिवेंद्रम दौरे को भी रद्द कर दिया है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर एसएन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस अहम बैठक में सुरक्षाबलों की तैनाती और कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई. गृह मंत्रालय ने उपद्रवियों से निपटने के सख्ती से आदेश दिए हैं.

इवांका ट्रंप की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली ये थीं बॉलीवुड की फ़ेमस स्टाइलिस्ट

इससे पहले मंगलवार दोपहर अमित शाह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान अमित शाह ने सभी दलों से संयम बरतने, पार्टी लाइन से ऊपर उठने का आग्रह किया. गृहमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड पर पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है.

उन्होंने मीडिया और जनता से अपील की कि अफवाह फैलाने और गैर सत्यापित जानकारी देने से बचें. शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से लोकल पीस कमेटियां सक्रिय करने को कहा है. शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों से लगी दिल्ली की सीमा पर पिछले तीन दिनों से निगरानी में हैं.

LIVE TV