इवांका ट्रंप की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली ये थीं बॉलीवुड की फ़ेमस स्टाइलिस्ट
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत के दौरे पर आए थे. साथ में उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इंवाका और दामाद जेरेड भी आए थे. बात करें उनकी बेटी इवांका की तो वे बेहद खूबसूरत हैं और अपने फैशन सेंस के लिए काफ़ी सराही जातीं हैं.
इवांका के फैशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है . इवांका ने अपना हेयर स्टाइल किसी और से नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट अनु कौशिक से करवाया था. अनु कौशिक ने इवांका के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि इवांका का हेयर स्टाइल करते हुए वह बहुत गर्व महसूस कर रही हैं.
सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप, पांच दिनों से बिजली गुम
इवांका के हेयर स्टाइल की बात करें तो ये काफी सिंपल और खूबसूरत है। अनु कौशिक बॉलीवुड की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय और करीना कपूर जैसे कई सेलेब्स का मेकअप किया है। इवांका ने हैदराबाद में जो आउटफिट पहना था उसे अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया था।
इवांका ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। अनीता बॉलीवुड की फेमस फैशन डिजाइनर हैं। बता दें कि इवांका ने मॉडलिंग, टीवी इंडस्ट्री, सोशल सर्विस और बिजनेस में भी विशेष पहचान बनाई है। इवांका डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं । इवांका का जन्म 30 अक्टूबर 1981 को न्यूयॉर्क में हुआ है।