अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमला, सात की मौत 25 घायल

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमलाश्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ  है। इस हमले में सात  तीर्थयात्री मारे गए हैं जबकि 25 अन्‍य घायल हैं। ये हमला रात करीब 8.20 बजे हुआ। आतंकियों ने पुलिस काफिले को भी निशाना बनाया था।

यह भी पढ़े:- सरकार भुगतेगी उपद्रवी को जीप से बांधने की सजा, जारी हुआ मालामाल करने का फरमान

शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया है।

अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस बाल्टाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान 2 बाइक सवार आतंकियों ने बस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

जम्‍मू कश्‍मीर के आईजी ने बताया कि बटेंगू में स्‍पेशल ऑपरेशंस ग्रुप(एसओजी) पार्टी पर फायरिंग हुई। हमला पुलिस पार्टी पर था ना कि यात्रियों पर।

फायरिंग जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुई, जिसके चलते अमरनाथ यात्रियों की एक बस भी चपेट में आ गई। इसके कारण सात  की मौत 25 यात्री घायल हो गए।

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि ‘इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है, पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है और घायलों के लिए मैं दुआ करता हूं।’

बता दें  40 दिन तक चलने वाली अमरनाथ तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 7 अगस्त को खत्म होगी। सुरक्षाबलों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, बुलेटप्रूफ मोबाइल बंकर सहित अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीर्थयात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए राज्य सरकार की मदद हेतु अतिरिक्त 40,000 केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की है।

LIVE TV