
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में जारी बवाल के बीच एक नया मामला सामने आया है। पिता मुलायम सिंह पर भारी पड़ने के बाद दोनों की साथ में बैठक हुई। इस बैठक में जो नतीजा निकलकर आता दिखाई दे रहा है, उससे आसार जताए जा रहे हैं कि पार्टी से अमर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। साथ ही शिवपाल सिंह का पद भी छिनने की कगार पर है।
अमर सिंह को बाहर का रास्ता
ख़बरों के मुताबिक़ आजम खान ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच समझौता कराया है।
बताया जा रहा है कि बैठक में अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव के सामने शर्त रखी कि वे प्रदेशध्यक्ष बनना चाहते हैं। साथ ही अमर सिंह को पार्टी से बाहर किया जाए।
अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव के सामने बेहद भावुक होकर कहा कि वे उन्हें टिकट बंटवारे का अधिकार दें। इसके बदले वे 2017 का विधानसभा चुनाव जीतकर दिखाएंगे।
बाप-बेटे की सुलह कराने में जुटे पार्टी के नेता आजम खान ने मुलायम सिंह यादव को समझाया कि वे वही फैसले लें जिसमें पार्टी का भला है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अखिलेश की मांगें मानने का भी सुझाव दिया।
खबर यह भी है कि आजम ने मुलायम से कहा कि अगर अमर सिंह को पार्टी से निकालने से पार्टी का अस्तित्व बच सकता है तो आप इस फैसले को लेने से क्यों झिझक रहे हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि जब यह बैठक चल रही थी उसी दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को दो बार कॉल किया।
उन्होंने अखिलेश से बातचीत कर मुलायम को उनकी बात मानने की सलाह दी। अब फैसला तो मुलायम सिंह को ही लेना है। लेकिन अखिलेश का पलड़ा हर तरफ से भारी दिखाई दे रहा है।