
मुंबई.अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी फिल्मों से ज्यादा ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के चलते चर्चा में रहती हैं । हाल ही में एक बार फिर उन्होंने एक यूजर की क्लास लगा दी । इस बार तापसी ने जिस तरह से यूजर के भद्दे कमेंट का जवाब दिया, उससे पूरे देश के लोगों का दिमाग चकरा गया ।
दरअसल, एक यूजर ने तापसी के टि्वटर हैंडल पर लिखा- ‘तापसी मुझे आपके बॉडी पार्ट्स बहुत पसंद हैं।’ यूजर के इस ट्वीट के बाद तापसी चुप नहीं बैठीं और कुछ भी उल्टा-सीधा सुनाने के बजाय उन्हीं के अंदाज में बेहद सटीक जवाब दे दिया ।
Us lallu ne google kiya hoga ki sala cerebrum kya chez h 😝😝😝👌jhkaashh reply
— Kanchan Naithani 🇮🇳 (@kanchannaithani) December 17, 2018
तापसी ने लिखा, ‘Wow! I like them too. BTW which is your favorite ? Mine is the cerebrum.’ तापसी का ये जवाब बेहद मजेदार है लेकिन इस लाइन में इस्तेमाल हुए शब्द cerebrum ‘सेरेब्रम’ से लोगों का दिमाग घूम गया ।
https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1074925192663597056
हर कोई जानना चाहता था कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या होता है । ज्यादातर यूजर्स को इसका मतलब नहीं पता था । इस वजह से लोगों ने गूगल पर इसे सर्च करना शुरू कर दिया । ये शब्द इतना सर्च किया गया कि ‘cerebrum’ का मीनिंग गूगल पर ट्रेंड करने लगा ।
अमेरिकी अभिनेत्री व निर्देशक पेनी मार्शल का निधन
तापसी पन्नू के इस जवाब के मतलब को लोग रात भर Google पर सर्च करते रहे । आपको बता दें कि इस शब्द का मतलब होता है मस्तिष्क । सबसे ज्यादा मजेदार रहे ट्रोलर के कमेंट पर लोगों के रिएक्शन । यूजर्स ने ट्रोलर का खूब मजाक उड़ाया ।