अब राहुल गाँधी को सहारा देंगे PM नरेंद्र मोदी, जानिए क्यों होगा ऐसा

केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मदद की गुहार लगाई थी, जिसे अब PM मोदी ने स्वीकार कर लिया है. आपको बता दें राहुल हाल ही में कोझिकोड पहुंचे हैं. उन्होंने वहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. राहुल गाँधी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड जायेंगे, जहाँ बाढ़ ने सब कुछ तहस नहस कर दिया है.

modi and rahul

मलप्पुरम कलेक्टरेट में हुई समीक्षा बैठक में भाग लेने के तुरंत बाद सांसद राहुल ने कहा, “यह त्रासदी है और सभी को केरल की मदद करनी चाहिए. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद के लिए कहा है, वह इसके लिए राजी हो गए हैं.”

आपको बता दें कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है जिससे अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 40,000 से ज्यादा लोग 203 राहत शिविरों में पनाह लिए हुए हैं.

आपको बता दें कि इसके पहले बारिश की वजह से इन दिनों देश की लगभग आधी आबादी त्राहिमाम है. मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मची तबाही दिखाई दे रही है.

सावन महीने का अंतिम सोमवार आज, शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

कर्नाटक के बेलगावी में आई भयंकर बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बेलगावी में बाढ़ ग्रस्त इलाके में हवाई दौरे के लिए पहुंच गए हैं. एयर पोर्ट पर सीएम येदियुरप्पा सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह स्वागत के लिए पहुंचे थे. वहीं केरल के वायनाड में भी बाढ़ ने अपना कहर दिखाया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ वाले इलाके का मुआयना करने पहुंचे हैं. केरल और कर्नाटक में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है अबतक दोनों राज्यों में कुल 92 लोगों की मौत हो चुकी है.

LIVE TV