अब दो नई भाषाओं में होगा ‘तेरा जिक्र’

दर्शन रावलमुंबई| गायक दर्शन रावल का हालिया हिंदी एकल गीत ‘तेरा जिक्र’ गुजराती और बांग्ला में भी रिलीज होगा।

संगीत कंपनी सोनी म्यूजिक ने मंगलवार को यह घोषणा की।

यह भी पढ़ें: #IFFI2017 : IFFI के जूरी पद से सुजॉय घोष ने दिया इस्तीफा

रावल ने अपने बयान में कहा, “मैं गुजरात से मिले प्यार की बदौलत ही आज इस मुकाम पर हूं और मैं यह किसी तरह नहीं भूल सकता और इसलिए इस गाने का गुजराती संस्करण बनाना पड़ा। मैं यह भी समझता हूं कि बंगाल में मुझे काफी पसंद किया जाता है, तो मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे प्रशंसक और संगीत प्रेमी इस संस्करण का भी आनंद लेंगे।”

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ कमाई के साथ रिकॉर्ड मेकर फिल्म बनी ‘गोलमाल अगेन’

आठ नंवबर को रिलीज हुए इस हिंदी गाने को यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या 60 लाख पहुंचने के करीब है।

LIVE TV