अब कानपुर में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गोरखपुर, कासगंज के बाद अब कानपुर में पुलिस द्वारा युवक को पीट-पीटकर मारने डालने का आरोप लगा है। पुलिस ने युवक को एक चोरी के सिलसिले में पकड़ा था। वहीं, थाने में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस ने परिजनों से उसे अस्पताल ले जाने की बात कही। वहीं आनन-फानन में अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर पिटाई के निशान मिले हैं।

फोटो सौजन्य- आजतक

ये पूरा मामला यूपी के कानपुर जनपद के कल्याणपुर के चालीस मड़ैया का है। जहां के रहने वाले कल्लू को कल्याणपुर पुलिस ने 14 नवंबर को एक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कल्लू की बहन मानसी का आरोप है कि कल्लू को कल रात पुलिस यह कहकर छोड़ गई थी कि इसकी तबियत ख़राब है, इसके बाद हम लोग उसे हॉस्पिटल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। बहन मानसी का आरोप है कि मृतक कल्लू के पूरे शरीर पर पिटाई के निशान बने है। वहीं मामले पर एडीसीपी सफाई दे रहे हैं, ‘परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जाएगा और दोषियों पर कार्यवाही होगी लेकिन अभी परिजन पुलिस का नाम नहीं ले रहे है वह जो भी कहेंगे वैसी एफआईआर होगी।

बता दें कि अभी हाल ही में यूपी के कासगंज में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय अल्ताफ की मौत हो गई थी। अल्ताफ कासगंज कोतवाली क्षेत्र के सैय्यद अहरौली का रहने वाला था. उसे आईपीसी की धारा 363,366 के तहत एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली में लायी थी। मामले पर कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि आरोपी हवालात के टॉयलेट में गया था। जब बहुत देर तक बाहर नही निकला तो देखा गया कि उसने अपनी जैकेट के हुड़ के नाड़े से नल में फांसी लगा ली थी। आनन फानन में उसे कासगंज जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 20 मिनट बाद उसने दम तोड़ दियां।

LIVE TV