काबुल में हुए कार बम धमाके में 35 लोगों की मौत, 42 लोग घायल

अफगानिस्तान की राजधानीकाबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को जबरदस्त कार बम धमाका हुआ। इस धमाके में अभी तक 35 लोग मारे जा चुके हैं वहीं कुल 42 लोग घायल भी हो गए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि आस पास के क्षेत्र में इसकी आवाज सुनी गई। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

इराकी विदेश मंत्री भारतीय दौरे के लिए रवाना, लापता भारतियों पर करेंगे चर्चा

यह घटना अफगानिस्तान सरकार के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद मोहकिक के घर के पास हुई है। इस कार बम धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। जिस इलाके में यह घटना हुई है वहीं की ज्यादातर आबादी शिया समुदाय की है। इस बम धमाके के जरिए सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाया गया था। खबर के मुताबिक हमले में जो भी लोग मारे गए हैं उनमें से ज्यादातर सरकार के खुफिया विभाग से संबंधित थे।

बकरी ने दिया आदमी जैसे चेहरे वाले बच्चे को जन्म

इलाके की घेराबंदी करने के बाद सुरक्षाबलों ने वहां के घरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 की शुरुआत से अब तक अफगानिस्तान में हुए धमाकों में लगभग 1600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

LIVE TV