
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अदाओं से न ही सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई। शुरुआती दिनों से ही प्रियंका ने सभी को अपना दिवाना बना दिया था। लोग उनकी फिल्मों के दिवाने हुआ करते थे। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा अपनी किताब “अनफिनिश्ड” को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि उनकी यह किताब जल्द ही रिलीज होने वाली है।

प्रियंका ने इस किताब में अपने हर उन किस्सों को उकेरा है जो उनकी जिंदगी में मुश्किल भरे थे। इस किताब में प्रिंका ने अपने एक किस्से का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि, “एक डायरेक्टर ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी थी। मैं उनसे काम के सिलसिले को लेकर मिलने पहुंची थी। कुछ मिनटों की बातचीत के बाद उन्होंने मुझे खड़े होकर अपने आपको घूम कर दिखाने को कहा। मैंने किया, उन्होंने मुझे काफी देर घूरा और कहा कि अगर एक्ट्रेस बनना चाहती हो तो शरीर के कुछ हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी करानी चाहिए। उन्होंने मुझे मेरे स्तन, जबड़ा और बट की सर्जरी कराने को कहा।”

प्रियंका से एक इंटरव्यू में उनकी किताब में लिखी इस बात को लेकर सवाल किया गया। अपने जवाब में उन्होंने कहा कि, “मैं मनोरंजन के बिजनेस में हूं। मुझे इस बिजनेस में मजबूत होनी की जरूरत थी। जब कोई कलाकार आपको आपकी कमजोरी बताता है तो लोग आपको नीचा दिखाने में अच्छा महसूस करते हैं। मैंने अपने आपको कभी नीचे नहीं गिरने दिया। मैं अपना काम करती रही और उस सभी बातों के बारे में कभी बात नहीं जिसने मुझे परेशान किया हो या जिससे मैं उभर चुकी हूं। मैं अब काफी समझदार हूं और अब अपने इस दौर के बारे में खुल कर बात कर सकती हूं। मेरी ये किताब किसी तरह का किसी को सफाई नहीं देती है। बस ये मेरी कहानी है जिसे मैंने अपने नजरिए से देखा है।”