विराट कोहली भी अनुष्का की ये तस्वीर देख कर रह जाएंगे हैरान
मुंबई.अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर साझा की, जिसे देखकर लोगों को काफी आश्चर्य हुआ. दरअसल अनुष्का शर्मा भी अब उन सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्हें मोम में कैद किया गया है.
इन दिनों अपनी फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन में व्यस्त अनुष्का का मोम का पुतला सिंगापुर में मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है. इस पुतले का इनॉग्रेशन खुद अनुष्का ने किया और सेल्फी मोड में खड़े अनुष्का के इस पुतले को देखकर आप एक बार धोखा खा सकते हैं कि ये अनुष्का हैं या नहीं.
अनुष्का के इस वैक्स पुतले के हाथ में मोबाइल दिया गया है जो सेल्फी खींचने के लिए एकदम आदर्श पोज़ है. सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का शर्मा के अलावा बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के भी पुतले लगे हुए हैं.
जानिए क्यों उडी हैं आलिया की नींद, रणबीर कपूर या है कोई और वजह
अनुष्का की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘जीरो’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अनुष्का के अलावा शाहरुख खान, कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं.
अनुष्का इस फिल्म में दिव्यांग की भूमिका में व्हीलचेयर पर शाहरुख के साथ इश्क फरमाती हुईं दिखेंगी. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें सलमान खान भी नजर आए थे. इस फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी पंसद किया था.