मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर रहे हैं। उनके इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट का नाम ‘होटल मुंबई’ है। यह फिल्म 26/11 टेरर अटैक पर आधारित होगी। इस फिल्म में अनुपम खेर सेलेब्रिटी शेफ हेमंत ओबेरॉय की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।
अनुपम खेर बनेंगे ‘स्टार शेफ’
अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म की पूरी शूटिंग एडीलेड स्टूडियोज़ में हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर सिर्फ इंडोर सींस ही शूट किये जा रहे हैं। उसके बाद उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने इतना साफ़ कर दिया कि फिल्म की कहानी एक ऐसे होटल और उसके लेबर्स पर निर्भर है जहां पर काम करने के लिए आपके पास जिगरा होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि 68 घंटों के अंदर इस होटल में बहुत बड़ा हादसा हो जाता है।
इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा जैसन इसाक्स , आर्मी हैमर, देव पटेल और तिल्दा बोनैदी है जिसे अंटोनी मरास डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म डोक्यू फिल्मकार एंड्रू ओगिल्वस की ‘सरवाइविंग मुंबई’ से इंस्पायर्ड है।
इस फिल्म के बारे में अनुपम खेर ने बताते हुए कहा कि इस समय उनके पास कोई भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट नहीं है। हालांकि यह उनकी 501वीं फिल्म है लेकिन वह इस फिल्म को ऐसे ट्रीट करेंगे जैसे इंटरवल के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म के डायरेक्टर ने उनके पी.आर टीम को लन्दन और लॉस एंजिलिस में कांटेक्ट किया था जिसके बाद वह शूट के लिए एडीलेड पहुंचे।