
भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसला यानि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पूरे भारत में हंगामा मचा हुआ है. कुछ हैं जो इस फैसले के सर्पोट में तो कुछ आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के गलियारों से कई सिलेब्रिटीज़ की आवाजें भी सुनाई पड़ रही है. कुछ एक्टर्स ने इसके समर्थन में आवाज उठाई है तो वहीं कुछ ने विरोध भी जताया है.
हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर ने भी इस पर अपनी बेबाक राय रखी. मधुर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी पूर्वक अपने कमेंट्स पोस्ट करें. प्लीज किसी भी व्यक्ति को आर्टिकल 370 के खत्म किए जाने को लेकर ना चिढाएं. यह वक्त जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को सहयोग देने का है. हम एक हैं. जय हिंद’.
My humble request to be responsible with ur comments and forwards on social media. Pls do not tease or mock anyone with regards to #Article370 being scrapped. It's time to show warmth and support to people of #JammuKashmir and #Ladakh. We are One.#JaiHind🇮🇳
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 7, 2019
मधुर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी पूर्वक अपने कमेंट्स पोस्ट करें. प्लीज किसी भी व्यक्ति को आर्टिकल 370 के खत्म किए जाने को लेकर ना चिढाएं. यह वक्त जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को सहयोग देने का है. हम एक हैं. जय हिंद’.
Sharing 2 beautiful fond memories with @SushmaSwaraj ji
She blessed us with opening muhurat clap for our film #AANmenatwork in 2002.
Shared dias with her at United Nations for the first #InternationalYogaDay 2015. Irrevocable loss, she will be Missed.🇮🇳🙏 https://t.co/ttbJocz6CG pic.twitter.com/8ZtzyM7uNh— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 7, 2019
इससे पहले मधुर ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए शोक जताया था. उन्होंने 2002 में फिल्म आन की ओपनिंग मुहूर्त क्लैप के दौरान सुषमा स्वराज के साथ ली गई तस्वीर साझा की.
धारा 370 खत्म होने के बाद उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट जारी…
अनुच्छेद 370 को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्शंस दिए हैं. अनुपम खेर ने अपनी खुशी बयां करते हुए अनुच्छेद 370 का समर्थन किया है. परेश रावल ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर ट्वीट किया कि अब हमारी मातृभूमि वास्तविक मायने में संपूर्ण स्वतंत्रता दिवस है. विवेक ओबेरॉय ने इसे संयुक्त भारत का सपना देखने वाले बहादुर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि कहा है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसे आतंक मुक्त भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया.
बता दें मधुर भंडारकर ने फैशन, हीरोइन, पेज 3, ट्राफिक सिग्नल, कॉरपोरेट, चांदनी बार जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. महिलाओं को बतौर नायक पर्दे पर उतारती उनकी फिल्मों को लोगों ने काफी सराहा है. उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.