
लखनऊ। कानून व्यवस्था को लेकर विरोधियों का प्रहार झेल रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को तीन जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित चार पुलिस अधिकारियों का तबादला कर उनकी नई तैनाती के आदेश दिए हैं। साथ ही 222 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
अधिकारियों का तबादला…
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आईपीएस अधिकारी सुभाष सिंह बघेल को एसएसपी फतेहगढ़ से इसी पद पर फैजाबाद में तैनाती के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह फैजाबाद में बतौर एसएसपी तैनात अनंत देव को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी सुरक्षा लखनऊ में तैनात दयानंद मिश्र को फतेहगढ़ का एसएसपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ में लगी फोटोग्राफी कार्यशाला
इसी तरह डीजीपी मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को एसपी सुरक्षा के पद पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं।