अटल टनल को लेकर चीन ने भारत को दी धमकी, तो चीन क्या भारत के खिलाफ रच रहा बड़ी साजिश?
भारत के खिलाफ चीन आए दिन साजिश रच रहा है, कभी सीमाओं पर कबज़ा करने की कोशिश करता है तो कभी अटल टनल के उद्घाटन पर धमकी देता है। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है । एक तरफ वह शांतिपूर्ण हल की बात करता है, तो दूसरी तरफ ग्लोबल टाइम्स के माध्यम से भारत को धमकी देता है। आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल टनल के उद्घाटन से चीन बौखला गया है क्योंकि भारत को अटल टनल बनाने से भारतीय सेना को आपूर्ति में बहुत मदद मिलेगी ।
आपको बता दे कि ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है शांति के समय में इस सुरंग से भारतीय सेना को आपूर्ति में बहुत मदद मिलेगी, लेकिन जंग के समय इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। चाइना पीपल्स आर्मी के पास इस सुरंग को बेकार करने के कई तरीके हैं। भारत और चीन के लिए यही बेहतर है कि दोनों एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहें। भारत को संयम बरतना चाहिए और उकसावे से बचना चाहिए।