मुंबई.बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान न्यासा को पैपराजी ने पैप किया और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. न्यासा की तस्वीरों को लेकर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
दरअसल, न्यासा रविवार को मुंबई एयरर्पोट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान न्यासा ब्लू रंग के हुड (टॉप) और शॉर्ट्स में पहुंची थी. लेकिन फैंस को न्यासा का ये ड्रेसिंग स्टाइल शायद कुछ खास पसंद नहीं आया. इस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों पर फैंस ने कमेंट करते हुए उनके ड्रेसिंग स्टाइल पर निशाना साधा.
https://www.instagram.com/p/BsSXiZNAqLt/?utm_source=ig_embed
न्यासा ने जो ब्लू रंग का हुड (टॉप) पहना हुआ था. इसके साथ उन्होंने जो शॉर्ट्स कैरी की थी वो जरा ज्यादा ही छोटी थी और हुड के नीचे वो दिखाई नहीं दे रही थी. जिसके चलते देखने से ऐसा लग रहा है मानो उन्होंने नीचे कुछ पहना ही नहीं है. इसी को लेकर फैंस ने उन्हें ट्रोल किया.
एक ट्रोल ने न्यासा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए पूछा कि क्या नीचे पैंट पहनना भूल गई? वहीं दूसरे ट्रोल ने लिखा, एयरपोर्ट पर ऐसे कपड़े कौन पहनता है. वहीं, एक अन्य ट्रोल ने कहा कि कोई बेचारी को याद दिलाओ कि वो नीचे पैंट पहनना भूल गई. इतना ही नहीं ट्रोल्स ने न्यासा की तस्वीरों पर कई अश्लील कमेंट्स भी किए.
बंपर ऑफर : BSNL यूजर्स को मिलेगा मुफ्त अनलिमिटेड वीडियो देखने का मौका, करना होगा ये काम
आपको बता दें कि न्यासा देवगन एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी हैं. न्यासा अभी सिर्फ 15 साल की हैं और पढ़ाई कर रही हैं. न्यासा पब्लिकली कम ही नजर आती हैं. अजय देवगन अपने परिवार के साथ हाल ही में नए साल पर छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस लौटे हैं. छुट्टियों के दौरान की कुछ तस्वीरें अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.