अगस्ता मामले में एंटोनी की भूमिका पर उठे सवाल
एजेंसी/ नई दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस के बीच अगस्ता वेस्टलेंड हेलिकाॅप्टर डील को लेकर विवाद हो गए हैं। ये विवाद राजनीतिक हैं और इसे लेकर संसद में हंगामा हो रहा है। इस मामले में अब भारतीय जनता पार्टी पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के माध्यम से कांग्रेस पर वार करने का प्रयास कर रही है। पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी पर रिश्वत लेने के मामले में पूछताछ की गई है। इस मामले में त्यागी पर आरोप लगाया गया है कि उनके संबंधियों के नाम पर रिश्वत ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी की भूमिका को लेकर जीवीएल नरसिम्हारा आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आखिर इस बात की क्या गारंटी है कि ट्रायल का विदेश में होना बेहतर है क्या। इस अनुसार विदेश में ट्रायल को लेकर किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
इस दौरान ये आरोप भी लगाए गए हैं कि सरकार ने हेलिकाॅप्टर की कीमत जितनी तय की हुई थी वह आॅफर प्राईज़ से कहीं गुना अधिक थी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा है कि रिश्वत के प्रभाव के कारण विरोध करने वालों को रोक दिया गया है।