
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय छात्रों को अपनी सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। शिक्षा निदेशक ने ऐसी सलाह दी है जिसके बाद उन्हें जमकर अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो किसी सरकारी स्कूल का है जिसमें वह बच्चों को किसी भी तरह से उत्तर पुस्ताकाओं को भरने की सलाह दे रहे हैं। कक्षा 12वीं के छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस बार कुछ भी लिखे होने पर अंक देगा।

दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय के इस वीडियो के वायरल होते ही राजनीति भी चालू हो गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस और भाजपा के द्वारा दिल्ली सरकार को घेरा जा रहा है। भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साझा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “ये है अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की हकीकत! बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा मिल रही है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के निदेशक बच्चों से कह रहे हैं कि उत्तर नहीं आता तो पेपर में उत्तर की जगह प्रश्न ही लिख देना, नंबर मिल जाएंगे। AAP दिल्ली के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।”