अगर आपका अकाउंट है इस बैंक में तो जरूर जान लें ये बात, होने जा रहा है बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। देश को डिजिटल बनाने की राह में सभी बड़े बैंको में मिलने वाले सुविधाओं और सेवाओं में बदलाव होना आम बात है। वहीं इस बदलाव में एक और सरकारी बैंक का नाम जुड़ सकता है।

दरअसल इस बड़े सरकारी बैंक ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। आईडीबीआई बैंक का नाम जल्द ही बदलने वाला है। आने वाले समय में इसके नाम के साथ एलआईसी का नाम भी जुड़ जाएगा। बैंक के निदेशक मंडल ने इस मामले का प्रस्ताव भी पेश किया है।

बताते चलें कि एलआईसी ने पिछले महीने ही आईडीबीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया था। जिसके बाद अब इस बैंक का नाम बदलने का प्रस्ताव भी आ चुका है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद जल्द ही इस बैंक का नाम बदल दिया जाएगा। इस फैलसे के साथ ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

यह हो सकता है नया नाम

हालांकि अभी बैंक का नाम बदलने की इस प्रक्रिया में कई चरणों का पूरा होना बाकी है। जिसमें आरबीआई की सहमति, नाम की उपलब्धता, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से हरी झंडी और शेयरधारकों की मंजूरी आदि शामिल है।

पाकिस्तान के ‘बाब जान’, जिनके लिए जनता ने सरकार को घेर लिया

इन सभी चरणों के पूरा होने के बाद आईडीबीआई का नाम बदलकर एलआईसी आईडीबीआई बैंक या फिर एलआईसी बैंक कर दिया जाएगा। वहीं बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक का नाम एलआईसी आईडीबीआई बैंक लि. रखने का सुझाव दिया है।

LIVE TV