अगर आप को भी है एलियंस से मिलने का शौक, तो यहाँ पूरी होगी आपकी इच्छा…लेकिन जरा संभलकर…

जहां एक तरफ दुनिया भर के साइंटिस्ट इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं कि एलियंस हैं या नहीं, वहीं एक जगह ऐसी हैं, जहां खुलेआम एलियंस से मिलने का अवसर दिया जा रहा है।

चीन के ग्वेझोऊ इलाके में एक थीम पार्क बनाया जा रहा है। इस थीम पार्क का काम दिसंबर में पूरा हो जाएगा।

अगर आप को भी है एलियंस से मिलने का शौक, तो यहाँ पूरी होगी आपकी इच्छा

इस पार्क की खासियत यह है कि यहां सब कुछ रियल जैसा होगा, यानी कि आप एक नई दुनिया में होंगे। इस पार्क में कहीं एलियन घूम रहे होंगे तो कहीं आपके सामने ड्रैगन खड़ा होगा।

इस पार्क का निर्माण चीन की प्रसिद्ध एनिमेशन कंपनी ओरिएंटल टाइम्स मीडिया कॉरपोरेशन कर रही है। यह पार्क पूरी तरह से वर्चुअल रिएलिटी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। आप पार्क के अंदर जैसे ही प्रवेश करेंगे वीआर टेक्नोलॉजी वाले सभी गैजेट आपको पहना दिए जाएंगे और आपके सामने एक अलग ही दुनिया होगी।

इस पार्क का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और दिसंबर में इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। इस थीम पार्क को बनाने में अब तक ७५ अरब से ज्यादा खर्च किया जा चुका है।

पार्क के बीचों बीच एक १७४ फीट ऊंचा टीवी कार्टून ट्रांसफार्मर मशीन को लगाया गया है ताकि बच्चे दूर से ही आकर्षित हो जाएं।

37 साल बाद दूसरे देश में उतरा 1955 में गायब हुआ विमान, पीछे छिपा था खौफनाक रहस्य…

यह पार्क करीब ३२० एकड़ में बना है। यहां कई अलग अलग ब्लॉक हैं, जिसमें कभी आप अंतरिक्ष की सैर कर सकेंगे तो कहीं आप ड्रैगन से मुकाबला कर सकेंगे और कहीं एलियन से मुलाकात कर सकेंगे।

इस पार्क के खुलने का इंतजार चीन समेत कई लोगों को है। यह पार्क खासकर बच्चों को लुभाएगा।

बच्चे जिस दुनिया को अब तक टीवी के अंदर व कार्टून फिल्म्स में देखते आए हैं, जल्दी ही वह दुनिया उनके सामने होगी और वे इसका हिस्सा बन सकेंगे। यह किसी सपने के सच होने जैसा होगा।

LIVE TV