अखंड पाठ के बाद गिन्नी के घर में होगी बैंगल सेरेमनी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

मुंबई.कपिल शर्मा की मंगेतर गिन्नी के घर में अखंड पाठ के साथ बैंगल सेरेमनी हो गई हैं। फंक्शन में फैमिली फ्रेंडस व परिवार के सदस्यों के साथ सीनियर अकाली लीडर बीबी जगीर कौर भी शामिल हुईं। उन्होंने गिन्नी व उनके परिवार को शादी की शुभकामनाएं देते हुए फोटो क्लिक करवाईं। इस अवसर पर सभी को लड्डू के बॉक्स दिए गए।

Kapil sharma ginni wedding ceremonगिन्नी व उनकी फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए। सोमवार को बैंगल सेरेमनी को लेकर घर में सारी तैयारी हो चुकी हैं। गिन्नी की फ्रेंड्स उन्हें  बैंगल्स पहनाएंगी। वहीं, गिन्नी के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर के बाहर बाउंसर्स के साथ-साथ पुलिस भी तैनात की गई है।

Kapil sharma ginni wedding ceremon

 

स्पेशल गेस्ट को दिए मॉडर्न-कम-ट्रेडिशनल इन्विटेशन बॉक्स: कपिल ने मुंबई की सेलिब्रिटीज और पंजाब के मेहमानों के लिए मॉडर्न व पंजाबी ट्रेडिशन फॉलो करते हुए स्पेशल बॉक्स बनवाए हैं।

Kapil sharma ginni wedding ceremon

व्हाइट-गोल्डन बॉक्स में इन्विटेशन के साथ-साथ कपिल की बहन के घर अमृतसर में होने वाले इवेंट्स बताए गए हैं। बॉक्स में ड्राई फ्रूट पंजीरी, बादाम चना बाइट, साउथ इंडियन की फेमस मसूर पाक के साथ फ्रेंच पेस्ट्री से इंस्पायर बेक्ड केश्यू स्कॉयर शामिल है।

पुरुष भी महिलाओं की तरह रखें अपनी स्किन का ख्याल, अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

हेल्दी लाइफ के लिए कांच की बोतल में ग्रीन टी शामिल की गई है। लवली इमेजिनेशन के सीईओ सोनल मित्तल व शैशव मित्तल ने बताया कि शादी की बाकी मिठाइयों के साथ रिश्तेदारों को भाजी भी दी जाएगी। इसके लिए लाल व हरी पोटली बनाई गई है। बॉक्स गिन्नी-कपिल से बात करने के बाद फाइनल किए गए हैं।

LIVE TV