अक्षय को नेगेटिव रोल से नहीं है परहेज

अक्षय डोगरामुंबई| टेलीविजन शो ‘वारिस’ में नकारात्मक भूमिका में नजर आ रहे अक्षय डोगरा का कहना है कि वह धारावाहिक में अपने लुक को लेकर सहज हैं।

अक्षय ने कहा, “हम आज एक ऐसे युग में रह रहे हैं, जहां टेलीविजन युवाओं को काफी आसानी से प्रेरित करता है। अगर हम लगातार उनके सामने एक अभिनेता की फिट बॉडी होने का दबाव डालेंगे, तो हमें उन्हें इसी प्रकार बने रहने के लिए भी प्रेरित करना होगा।”

यह भी पढ़ें; मलाइका की जगह लेंगी ज़रीन खान, जानिए क्या है वजह

अक्षय डोगरा का लुक

अक्षय ने कहा, “मैं अपने लुक को लेकर पूर्ण रूप से सहज हूं और मैं लोगों को यही सुझाव देना चाहूंगा कि वह जीवन का आनंद लें और सामाजिक नियमों में घुटकर न रहें।”

यह भी पढ़ें; भोलेभाले एक्टर शरद मल्होत्रा का इंटीमेट वीडियो वायरल
टेलीविजन चैनल ‘एंड टीवी’ प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में एक मां के संघर्ष की कहानी को दर्शाया जा रहा है, जिसमें उसे समाज के नियमों तले दबे रहने के कारण अपनी बेटी को बेटा साबित करना पड़ता है।

LIVE TV