अक्षय ने किया टॉयलेट में रोमांस, देखें तस्वीर
मुंबई : खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ की शूटिंग शुरू हो गई है.
इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेड्नेकर भी नजर आएंगी.
अक्षय ने अपने चाहने वालों के लिए ट्विटर पर शूटिंग की तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में अक्षय के साथ भूमि भी हैं.
यह भी पढ़ें; टीवी की ‘नागिन’ बॉलीवुड में बलखाती आएंगी नजर, करेंगी आइटम सांग
अक्षय ने सभी से फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ करने की अपील की है.
भूमि ने अक्षय के साथ पहले दिन की शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
यह भी पढ़ें; करण ने फिर दिखाया अपना असली रंग, रणबीर को बनाया ताऊ
उन्होंने कहा कि अक्षय के साथ काम करने को वह कभी भूल नहीं सकती हैं.
अक्षय कुमार और भूमि की तस्वीर
इस फिल्म की शूटिंग मथुरा में हो रही है.
खबरों के मुताबिक़, यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है.
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी तक पूरी हो जाएगी.
बीते दिनों अक्षय अपनी फैमिली के साथ दिवाली की छुट्टियाँ मनाने केप टाउन गए थे.
केपटाउन में छुट्टियाँ मनाने के बाद अक्षय ने ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की शूटिंग शुरू कर दी.
A very good morning from @psbhumi and me from the sets of Toilet – Ek Prem Katha! First day it is…need your best wishes ?? pic.twitter.com/ouumNwfl1A
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 6, 2016