करण ने फिर दिखाया अपना असली रंग, रणबीर को बनाया ताऊ

करण जौहरमुंबई : फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के विवाद खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. कभी पाकिस्तानी एक्टर्स बैन तो कभी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की धमकी. फिल्म की रिलीज़ के बाद सिंगर रफी से जुड़ा विवाद गिफ्ट में मिल गया. इस विवाद के बाद फिल्म का बहिष्कार करने की खबरें सुर्खियों की तरह फैलने लगी हैं. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने इस विवाद से बचने के लिए नायाब तरीका खोज लिया है.

यह भी पढ़ें; ‘कमांडो’ की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बॉलीवुड में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता

करण ने इस विवाद पर सीधे तौर पर कोई बयानबाजी नहीं की है. उन्हीने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का एक गाना शेयर किया है, जिसे पहले फिल्म में हटा दिया गया था. ये गाना फिल्म एन ईवनिंग इन पेरिस का है.

यह भी पढ़ें; सुल्तान के बाद ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

इस गाने में रणबीर ने अपने दादा शम्मी कपूर का किरदार किया है. इस गाने की खास बात यह है कि गाने को मोहम्मद रफ़ी ने अपनी आवाज से सजाया है.

करण जौहर का ट्वीट

करण ने गाने को ट्विटर पर शेयर करने के साथ लिखा है- ऐ दिल है मुश्किल का डिलीट सांग. प्यार के लिए शुक्रिया. आइए यूं हीं जश्न मनाते रहें.

करण का ये नुस्खा कितना काम आएगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा.

इस फिल्म में रणबीर मोहम्मद रफ़ी के फैन हैं और वह उन्हीं की तरह फेमस सिंगर बनना चाहते हैं. इस पर अनुष्का कहती हैं- रफ़ी गाते कहां थे, वो तो रोते थे. रिलीज़ के बाद इस डायलॉग का विरोध होने लगा.

 

LIVE TV