
हल्द्वानी। उत्तराखंड में गुरुवार की रात नैनीताल रोड की स्ट्रीट लाइटें न जलने पर लोगों का गुस्सा फूटा। अंधेरों से डूबी सड़क देख जनता नगर निगम के खिलाफ हंगामा कर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने लाइटों के शिघ्र जलने की मांग की और साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के जरिये जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
मंडी से काठगोदाम के बीच नैनीताल रोड पर लोनिवि के यांत्रिकी विभाग की ओर से लगवाई गई 195 स्ट्रीट लाइटें नहीं जल पा रही हैं। जबकि ये चार माह पूर्व ही लगकर तैयार हो गई थीं। इसके बावजूद नगर निगम और लोनिवि के बीच अड़ंगे से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं।
यह बी पढ़े- आईसीडीएस में 1605 आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर पदों पर भर्ती शुरू
इसके विरोध में कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों के साथ एसडीएम कोर्ट परिसर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। साहू ने कहा कि स्ट्रीट लाइट जलने से जहां नैनीताल रोड जगमग होगी, वहीं शहर की खूबसूरती पर भी चार चांद लग सकेंगे, लेकिन नगर निगम प्रशासन के अड़ियल रवैये से स्ट्रीट लाइटों के जलने का इंतजार नहीं समाप्त हो पा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट के जरिये भेजे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कुमाऊं का महत्वपूर्ण शहर होने के नाते हल्द्वानी में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, लेकिन स्ट्रीट लाइटों पर मोटी रकम खर्च होने के बावजूद महानगर की शोभा बढ़ाने को लेकर नगर निगम प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। प्रदर्शन में शारिक खान, रिजवान हुसैन, अरमान सिद्दीकी, मोनिका सती, ममता, रामू भारती, मनोज सोनकर, ऋषभ आर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।