नई खोज : धरती के बेहद करीब मिला वो ग्रह जिस पर संभव है जीवन
नई दिल्ली| अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाला दावा करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने ऐसा ग्रह ढूंढ निकाला है जिसमें पृथ्वी की तरह मनुष्य के लिए जीवन है.
वैज्ञानिकों ने इस गृह की सतह पर पानी मौजूद होने का दावा भी किया है. यह महज 21 प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित ऐसे ‘सुपर-अर्थ’ में शामिल है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है.
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का कारनामा
केनारी द्वीपसमूह के ‘इंस्टीट्यूटो डि एस्ट्रोफिसिका डि केनरियास’ के वैज्ञानिकों ने ग्रह का पता लगाया है. इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं ने रेडियल वेग तकनीक का इस्तेमाल किया.
रेडियल वेग तकनीक के तहत अपने गुरत्वाकषर्ण केंद्र की परिक्रमा करने वाले तारे या ग्रह की स्थिति या वेग में परिवर्तन को मापा जाता है.
इस ग्रह का द्रव्यमान (मास) पृथ्वी के द्रव्यमान से दो गुने से भी ज्यादा है. चूंकि ये ग्रह धरती से इतनी कम दूरी पर है इस वजह से दुनिया भर के वैज्ञानिकों की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं.