जलबोर्ड की अंडर ग्राउंड लाइन फटने से करोड़ों का नुकसान, धंसी सड़क

दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में सोमवार रात दिल्ली जलबोर्ड की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन फटने के बाद सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। हादसे में वहां से गुजर रही एक कार और एक ऑटो सड़क में अचानक बने गड्ढ़े में जा गिरे। सड़क धंसते ही घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो और कार सवार आठ लोगों को गड्ढे से बाहर निकाला।

अंडर ग्राउंड लाइन

हादसे में आधा दर्जन लोगों को मामूली चोट लगी। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हादसे में किसी के घायल होने की बात से इंकार कर रहे हैं। हादसे के बाद गोकुलपुरी से सीलमपुर जाने वाली रोड नंबर-66 के एक केरिजवे को बंद कर दिया गया। आगे कोई और हादसा न हो इसके लिए वहां पर पुलिस की तैनाती कर दी गई।

फिर पाकिस्तान ने किया भारतीय राजनयिकों का पीछा, की ये कोशिश

जानकारी के अनुसार हादसा रोड नंबर-66 पर मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुआ। रात करीब 7.45 बजे अचानक दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन अधिक प्रेशर के कारण फट गई। जमीन के भीतर से करीब 20 फुट ऊंची पानी की बौछार निकलने लगी। लोग बेपरवाह होकर वहां से गुजरते रहे।

इस बीच करीब 8.15 बजे अचानक विक्टर पब्लिक स्कूल के सामने अचानक सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया। सड़क में करीब 20 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया।  इधर खबर मिलते पुलिस के अलावा लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। रात के समय सिविक एजेंसियों का दस्ता मौके पर पहुंच गया था। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

LIVE TV