
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के नैशनल हाईवे के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकान खोलने और बेचने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद कलयुग अमृत बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसपर मीडिया जगत तेजी से पड़ताल कर रहा है। जिसमें कई सच सामने आ रहे हैं जो काफी भयावह हैं। ऐसे ही एक सच से एक नामी चैनल आज तक की होनहार पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने सभी को तारुफ करवाया है।
अंजना नैशनल हाइवे 58 के दायरे में सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बावजूद खुली शराब की दुकानों पर पहुंच कर एक सर्वे कर रही हैं। इस सर्वे में उनका सवाल यह है कि जब पता है कि अब यह अवैध है तो फिर इसका करने का कारण क्या है। इसपर सभी जवाब दे रहे हैं कि उन्हें सब पता है कि यह गलत है पर उनके मालिक का फरमान अभी उनतक नहीं पहुंचा हैं।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करने के लिए जिम्मेदार कौन है, यह बात सामने आ गई है। अब इनपर कार्यवाही कौन करेगा यह एक बड़ा सवाल है। योगी युग और मोदी युग भी इन बातों से अनजान है, पर सच खुली किताब की तरह सामने है।