फेमस सिंगर जुबीन को हुई छह महीने की जेल, जानिए वजह

जुबीन गर्गमुंबई : बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग के सिर पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. अपने घर में सुकून से रहने वाले जुबीन को जेल की हवा खानी पड़ सकती है. जुबीन को छह महीने की जेल हो गई है और यह सजा उन्हें गुवाहाटी की एक अदालत ने सुनाई है.

दरअसल जुबीन ने तीन साल पहले एक नाबालिग बच्चे को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद बच्चे के पिता ने जुबीन खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी.

बच्चे के पिता अरुप बोरबोरा वरिष्ठ वकील हैं. इसके बाद ये केस अदालत में चला और जुबीन को दोषी अदालत ने दोषी करार देते हुए उन्हें छह माह की सजा और पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया.

इस केस की सुनवाई पिछले महीने होनी थी, लेकिन तब जुबीन बीमार चल रहे थें. इस कारण वह कोर्ट में नहीं आ सकें.

जुबीन के वकील ने कहा, ‘सुनवाई के खिलाफ हम निश्चित तौर पर हाई कोर्ट जाएंगे’.

यह भी पढ़ें : ‘मल्लिका-ए-गजल’ का आज है जन्मदिन, गूगल ने दी डूडल बनाकर सलामी

जुबीन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. बॉलीवुड सिंगर होने के साथ जुबीन असमिया सिंगर भी हैं.

जुबीन ने गैंगस्टर, क्रिस 3 आदि फिल्मों में गाना गाया है. जुबीन को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.

LIVE TV