Zilingo ने भारतीय मूल की महिला को CEO पद से किया बर्खास्त, जानें क्या है मामला ?

भारतीय मूल की महिला को सिंगापुर के एक कंपनी Zilingo ने सीईओ के पद से वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।

बता दें कि शुक्रवार को भारतीय मूल की सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकिती बोस के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के शिकायतों पर फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया। वित्तीय धांधली के आरोप लगने के बाद भारतीय मूल की महिला अंकिती को 31 मार्च को निलंबित कर दिया गया था।

शुक्रवार को जिलिंगो ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि स्वतंत्र फॉरेंसिक जांच के बाद कंपनी ने अंकिति बोस को बर्खास्त करने का फैसला किया है और कंपनी के पास उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है।

गौरतलब है कि अभी कंपनी ने पूर्व कार्यकारी अधिकारी अंकिति बोस के शिकायत और जांच रिपोर्ट के बारे में व्यापक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि कंपनी ने कहा कि बोस ने उत्पीड़न के आरोप तब लगाए जब 31 मार्च को उन्हें निलंबित किया गया और जांच में यह साबित हो गया कि कंपनी ने उचित कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार बोस को 31 मार्च को निलंबित हो जाने के बाद उन्होंने 11 अप्रैल को पहली बार बोर्ड को अतीत में हुई शोषण की कुछ घटनाओं से अवगत कराया। इसमें निवेशकों या उनके नॉमिनी के खिलाफ शोषण की कोई शिकायत नहीं थी।

LIVE TV