दंगल गर्ल के साथ छेड़छाड़ करने वाला गिफ्तार, आज होगी पेशी
मुंबईः दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत का वीडियो सभी ने देखा होगा. इस वीडियो में जायरा रो-रोकर अपना दर्द बयां कर रही थीं. अब इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. दंगल में जायरा ने गीता फोगट के बचपन का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए जायरा को अवार्ड भी मिला था.
बीते दिन जायरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. विस्तारा कम्पनी की फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक अधेड़ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. यह घटना शनिवार रात दिल्ली से मुंबई जाते वक्त हुई थी. इस वीडियो के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं.
इसी घटना पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी प्रतिक्रया जाहिर करते हुए घटना को शर्मनाक बताया था.
यह भी पढ़ें : पुराने गीतों को नए रूप में ढालना बेहद चुनौतीपूर्ण
मुंबई पुलिस ने रविवार शाम विकास सचदेव को हिरासत में ले लिया था. पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अनिल कुम्भारे ने बताया कि विकास को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा ओर विकास पर पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
छेड़छाड़ के आरोपी विकास ने पुलिस से कहा कि वह दिल्ली अंत्येष्टि में गए थे. लंबे समय से नहीं सो पाने के चलते वे काफी थके हुए थे. बिजनेसमैन विकास के मुताबिक विमान में उसने केबिन क्रू से कंबल मांगते हुए डिस्टर्ब ना करने की बात कह कर सो गया. उसने फ्लाइट में खाना भी नहीं लिया.
विस्तारा एयरलाइंस के कुछ अधिकारियों ने भी पूछताछ के दौरान बताया कि विकास पूरे समय सो रहा था. विकास ने कहा कि जैसे ही उसका पैर जायरा से टच किया, उसने माफी भी मांग ली. विकास का दावा है कि यह सब जानबूझकर नहीं किया गया था.