गुजरात चुनाव : ‘युवराज’ फिट या ‘मोदी’ हिट, क्या कहते हैं सभी सर्वे

गुजरात विधाननई दिल्ली। गुजरात विधान सभा चुनाव किसी महासंग्राम से कम नही लग रहा है। दोनों ही पार्टियां किसी भी कोताही के मूड में नहीं हैं। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दल इस चुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। लड़ाई अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है। एक तरफ जहां भाजपा अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाह रही है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भी सत्ता प्राप्ति के सपने देख रही है। वैसे तो आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रसार थम जाएगा। लेकिन बयानबाजी का दौर रुकेगा या नही ये बात तो आपको बखूबी पता ही होगी।

पीएम मोदी पर मनमोहन ने बोला हमला, कहा- GST से फायदा नहीं सिर्फ बर्बादी हुई

खैर ये तो हो गई पार्टियों के बीच चल रही कशमकश की बातें। अब नज़र डालते हैं कि सर्वे क्या कहते हैं। सूबे की राजनीति में बदलाव की मांग है या एक बार फिर से मोदी विराजमान हैं।

क्या कहते हैं ओपिनियन पोल

अभी हाल ही में आए कुछ ओपिनियन पोल में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। लेकिन बीजेपी के लिए खतरे की बात यह है कि कांग्रेस की सीटों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। और बीजेपी का जीत का आंकड़ा कम हो रहा है।

बीजेपी के लिए हार्दिक पटेल का फैक्टर भी भारी पड़ सकता है क्योंकि हार्दिक की हर रैली में लगातार भीड़ उमड़ रही है। देखना होगा कि क्या ये सर्वे सच्चाई में परिवर्तित हो पाएंगे।

सीनियर वकीलों को ‘सुप्रीम’ अल्टीमेटम, आवाज नीची रखो

सर्वे के मुताबिक, बीजेपी अपना गढ़ बचाने में कामयाब तो होगी, लेकिन उसे कई अहम सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। दिलचस्प बात यह है कि हर सर्वे में बीजेपी की सीटें लगातार घट रही हैं और कांग्रेस की बढ़ रही हैं।

टाइम्स नाऊ का ओपिनियन पोल – बीजेपी 111, कांग्रेस – 68, व अन्य के खाते में- 3 सीटें

इंडिया टीवी का ओपिनियन पोल – बीजेपी 106-117, कांग्रेस – 63-73, अन्य – 2-4

एबीपी-सीएसडीएस का ओपिनियिन पोल – बीजेपी – 91-99, कांग्रेस – 78-74, अन्य – 4-5

अगर इन तीन सर्वे का औसत निकालें तो गुजरात में बीजेपी को 105-106, कांग्रेस को 73-74 और अन्य को 4-5 सीटें मिल सकती हैं। यानी बीजेपी को थोड़ा नुकसान तो होगा लेकिन सरकार उसकी ही बनती दिख रही है।

वहीँ इंडिया टुडे – माई एक्सिस सर्वे के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाते हुए दिख रही है। सर्वे में बीजेपी को 115-125 सीटें मिल रही थीं, वहीं कांग्रेस अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के समर्थन के साथ 57-65 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही थी।

गुजरात में पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए आज ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी जिसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के नतीजों के साथ ही आएंगे।

लव जिहाद का बदला, जिंदा काटकर फूंक दिया

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले चरण के मतदान के बाद दोनों दल किस मुद्दे पर आमने सामने होते हैं।

LIVE TV