वाईएसआर कांग्रेस ने जारी किया फरमान, आंध्रप्रदेश को दें विशेष दर्जा वरना…

अमरावती। वाईएसआर कांग्रेस ने फैसला किया है कि आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा प्रदान करने के मसले पर कोई घोषणा हुए बगैर अगर संसद का सत्रावसान किया जाएगा तो उसके सभी सांसद तुरंत इस्तीफा दे देंगे। यह जानकारी सोमवार को वाईएसआर के एक नेता ने दी।

वाईएसआर कांग्रेस

उन्होंने बताया कि यह फैसला वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के साथ पार्टी सांसदों की एक बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद लोकसभा सदस्य एम. राजमोहन रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि अगर संसद का सत्र पांच अप्रैल को बिना किसी घोषणा के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होगा तो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद अगले दिन अपना इस्तीफा दे देंगे।

यह भी पढ़ें:- हलाला और बहुविवाह असंवैधानिक है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई

पार्टी ने इससे पहले फैसला किया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार विशेष दर्जा के मसले पर कोई घोषणा करने में विफल रहती है तो उसके सांसद चालू संसद सत्र के अंतिम दिन इस्तीफा दे देंगे।

पार्टी ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों से भी इस मसले पर इस्तीफा देने का आग्रह किया है। वाईएसआर कांग्रेस का कहना है कि इससे केंद्र पर दबाव बढ़ेगा।

16 मार्च को राजग से अलग होने के बाद तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने से सरकार के मना करने के मसले को लेकर लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। लेकिन लोकसभाध्यक्ष ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अन्नाद्रमुक और टीआरएस के सांसदों के विरोध के कारण सदन में अविश्वास प्रस्ताव पूरे सप्ताह नहीं लाया।

वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा का कहना है कि केंद्र ने 2014 में राज्य के बंटवारे के समय उनसे आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा प्रदान करने का वादा किया था।

राज्य की पदयात्रा पर निकले जगमोहन रेड्डी ने सोमवार को गुंटूर में पार्टी के सांसदों के साथ बैठक की और ताजा हालात की जानकारी ली। वाईएसआर कांग्रेस के छह लोकसभा सदस्यों में से पांच ने बैठक में हिस्सा लिया। वहीं, राज्यसभा के दोनों सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-भाजपा ने खोला कांग्रेस का कच्चा चिट्ठा, बिना इजाजत थर्ड पार्टी को भेजी जानकारियां

उधर, कांग्रेस ने भी अवकाश के बाद मंगलवार को संसद का सत्र दोबारा शुरू होने पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।

राजमोहन रेड्डी के वाईएसआर कांग्रेस द्वारा भाजपा के साथ किसी गठबंधन की बात से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी आगे अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी वाम दलों के साथ गठबंधन करने पर विचार कर सकती है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV