Youtube का डेस्‍कटॉप वर्जन के लिए न्‍यू एक्‍सपेरिमेंटल यूआई लांच, रेड से व्‍हाइट हुआ बैकग्राउंड

न्‍यू एक्‍सपेरिमेंटल यूआईनई दिल्‍ली। गूगल ने अपने Youtube में फिर बदलाव कर कुछ नया करने की पहल की है। इस बार उसने डेस्कटॉप वर्जन के लिए न्यू एक्सपेरिमेंटल यूआई लॉन्च किया है। जिससे यूट्यूब का बैकग्राउंड रेड से व्‍हाइट हो गया है। यह बदलाव काफी हद तक अच्‍छा है। यूजर्स के रिस्‍पांस के अनुसार उनका यह भी कहना है कि यह फीचर्स चेंज का मजा उन्‍हें मोबाइल पर भी मिल रहा है। जिसके उन्‍होंने कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक कई यूजर्स नें इस परिवर्तन को अभी तक नहीं देखा है। लेकिन आप ऊपर दी गई तस्वीर में इसे आसानी से देख सकते हैं। अपडेट में यूट्यूब के उपर वाले भाग को रेड से व्हाइट में बदल दिया गया है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि यूट्यूब में टिंकर करने के लिए क्या बदलाव किया गया होगा।  लेकिन उम्मीद है यह अपडेट बेहतर फीचर के लिए ही किया गया होगा। हालाँकि देखने वाली बात ये होगी कि इस नए अपडेट से कितने उपयोगकर्ता आकर्षित होंगे और कितने लोग यूट्यूब में हुए बदलाव से संतुष्ट होंगे।

LIVE TV