
इस समय कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है जिसके चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए है।इस समय मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन YouTube ही होगा. YouTube को15 साल हो गया है।YouTube पर पहला वीडियो डालने वाला शख्स इसी कंपनी का को-फाउंडर जावेद करीम था. आप भी इस वीडियो को देखिए..इस वीडियो में जावेद सैन डियागो, कैलिफोर्निया के एक ज़ू में दिखाई दे रहे हैं।
इस पहले वीडियो का शीर्षक ‘Me at the Zoo’ था. 9 करोड़ से अधिक बार देखें गए इस वीडियो में जावेद सैन डिएगो शहर के एक चिड़ियाघर में हैं और जानवरों की बात कर रहे हैं.
नवंबर, 2006 में टेक दिग्गज गूगल ने 1.65 बिलियन अमेरिका डॉलर में इस साइट को खरीद लिया. यूट्यू