यूथ ओलंपिक : पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम

ब्यूनस आयर्स। भरतीय पुरुष हॉकी टीम अक्टूबर में यहां होने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स के अपने पहले मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी जबकि महिला टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अनुसार, पुरुष टीम को आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बांग्लादेश, कनाडा और केन्या को ग्रुप-बी में रखा गया है। ये मुकाबले सात अक्टूबर से शुरू होंगे।

यूथ ओलम्पिक

महिला टीम को अर्जेटीना, आस्ट्रिया, दक्षिण अफ्रीका, उरुग्वे और वानूआतु के साथ ग्रुप-ए में जगह दी गई है। भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम पहली बार इन खेलों में हिस्सा ले रही है।

यह भी पढ़ें:- ओवल टेस्ट में बटलर व ब्रॉड ने जमाए पैर, लंच तक संभली इंग्लैंड की पारी

इन खेलों में होने वाले हॉकी के मुकाबलों में एक समय में मैदान पर एक टीम की ओर से केवल पांच खिलाड़ी ही मौजूद होंगे। इस हॉकी को ‘हॉकी5एस’ का नाम दिया गया है।

आमतौर पर हॉकी के खेल में एक समय में एक टीम की ओर से 11 खिलाड़ी मैदान पर मौजूद होते हैं।

यह भी पढ़ें:-नेमार, फिर्मिनो ने दागे गोल, ब्राजील ने अमेरिका को हराया

LIVE TV