ओवल टेस्ट में बटलर व ब्रॉड ने जमाए पैर, लंच तक संभली इंग्लैंड की पारी

लंदन। जोस बटलर (नाबाद 63) के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 308 रन का स्कोर बना लिया है। लंच के समय बटलर 104 गेंदों की पारी में छह चौके और स्टुअर्ट ब्रॉड 51 गेंदों की पारी में तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। बटलर का यह 10वां अर्धशतक है।

रवींद्र जडेजा

इससे पहले, इंग्लैंड ने सुबह अपने शुक्रवार के स्कोर सात विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया।

पहले दिन जिस सुस्त रफ्तार अंदाज में इंग्लैंड के बल्लेबाज खेले, दूसरे दिन उससे उलट उनका अंदाज दिखा और उन्होंने तेजी से रन बटोरे।

मेबजान टीम को दिन का पहला झटका आदिल राशिद (15) के रूप में 214 के स्कोर पर लगा। उन्होंने 51 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए और आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। राशिद, बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

यह भी पढेंः- फारूक अब्दुल्ला की धमकी से घेरे में मोदी सरकार, चुनाव से पहले हो सकता है बड़ा खेल!

इसके बाद बटलर और ब्रॉड ने नौवें विकेट के लिए 90 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन के पहले सत्र में महज एक विकेट खोकर 110 रन बनाए।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह 64 रन पर तीन विकेट, इशांत शर्मा 62 रन पर तीन विकेट और रवींद्र जडेजा ने 70 रन पर दो विकेट हासिल कर चुके हैं।

LIVE TV