युवक ने किया सुसाइड, सुब्रत राय सहारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- सतीश कश्यप

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में सहारा इंडिया परिवार के डायरेक्टर श्री सुब्रत राय सहारा के खिलाफ रामनगर थाने में  मुकदमा दर्ज हुआ। दो दिन पूर्व 26 जुलाई को इसी थाना रामनगर अंतर्गत मोहल्ला रानी कटरा के रहने वाले 25 वर्षीय सहारा इंडिया के कैश एजेंट संदीप मौर्या ने फाँसी लगा ली थी।

रोते हुए मृतक के परिजन

दरअसल  निवेशकों द्वारा सहारा इंडिया में जमा किया गया पैसा समय पूर्व होने के बाद वापिस माँगा जा रहा था जिसे दिलवाने के लिए कम्पनी के लोग आनाकानी करते और उसी आनाकानी के चलते पैसा जमा करने वाले निवेशक उनके साथ मारपीट और गाली गलौज करते और उसके साथ ही जान से मारने की धमकियां देते जिसके बाद वो काफी तनाव में थे और उन्होंने आत्म हत्या करने का मन बना लिया लेकिन उसने मरने से पूर्व अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का सोसाइड नोट में जिक्र कर दिया।

मरने से पूर्व उसने लिखे गए सोसाइड नोट में अपने साथ हुए निवेशकों के दुर्व्यवहार मारपीट गाली गलौज और बेइज्जती करने का ज़िक्र किया हैं उसने लिखे गए सोसाइड नोट में सहारा इंडिया परिवार के डायरेक्टर श्री सहारा सुब्रत राय, साथ ही संस्थान के ओपी श्रीवास्तव, अभिजीत सरकार सहित स्थानीय सहारा इंडिया परिवार के  ब्रांच मैनेजर रामगोपाल निगम सहित रीजनल मैनेजर राम नरेश कौशल को भी जिम्मेदार ठहराया हैं उसने लिखा हैं कई बार निवेशकों का पैसा कम्पनी से दिलवाने के लिए उसने इनलोगों से मुलाकात की लेकिन उनका पैसा दिलवाने में ये लोग लगातार आनाकानी करते रहे जिसके बाद उसने डीएम और मुख्यमंत्री को भी इसकी लिखित शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।

यह भी पढ़े: दरोगा ने किया छात्रा का शारीरिक शोषण, बच्चा होने पर बनाई दूरी

आख़िर कार बाद में शख्स ने मौत को गले लगा ही लिया बाराबंकी पुलिस ने सहारा इंडिया परिवार के डायरेक्टर श्री सुब्रतराय सहित कम्पनी के जिम्मेदार लोगो के साथ ही मृतक संदीप मौर्या से मारपीट गालीगलौज और उसको बेइज्जती करने वाले निवेशक जाबिर अली, नसीम छोटू, राकेश के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं। एसपी वीपी श्रीवास्तव का कहना है आरोपियों के खिलाफ मृतक सहारा इंडिया के एजेंट रहे संदीप मौर्या की माँ कृष्णा वती ने मुकदमा दर्ज करवाया हैं जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV