पद्मावती की रिलीज को लेकर योगी को आपत्ति, केंद्र सरकार को लिखा पत्र

पद्मावतीनई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती शुरूआत से ही विवादों में घिरी रही है। लेकिन इस बार फिल्म की कहानी नहीं बल्कि फिल्म की रिलीजिंग डेट पर विवाद छिड़ा हुआ है। जी हां, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर 1 दिसंबर को फिल्म रिलीज न करने की मांग की है।

बता दें कि योगी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव तथा बारावफात को देखते हुए फिल्म का रिलीज होना शांति व्यवस्था के हित में नहीं होगा। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए मतों की गिनती भी एक दिसंबर को ही होनी है।

वहीं राज्य सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि गृह विभाग ने केन्द्रीय सूचना एंव प्रसारण सचिव को खत लिखकर बताया है कि पद्मावती फिल्म की कथावस्तु एवं ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने को लेकर व्याप्त जनाक्रोश एवं इसके सार्वजनिक चित्रण से शांति-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

विभिन्‍न संगठन फिल्म के प्रदर्शित होने पर सिनेमाघरों में तोड़फोड़, आगजनी की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में मंत्रालय से अनुरोध है कि वह इस बारे में सेंसर बोर्ड को बताएं, जिससे फिल्म के प्रमाणन पर निर्णय लेते समय बोर्ड के सदस्य जनभावनाओं को जानते हुए विधि अनुसार निर्णय ले सकें।

LIVE TV