विवेक हत्याकांड: आरोपी की पत्नी राखी ने पुलिसकर्मियों से कहा अब बंद करो

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। जहां एक तरफ लगातार सिपाहियों द्वारा सिपाही प्रशांत पर हुई कार्रवाई को लेकर विरोध जताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ विवेक हत्याकांड के मामले में आरोपी सिपाही प्रशांत की पत्नी राखी मलिक ने अपील करते हुए पुलिस विभाग पर भरोसा जताया है।

up police

आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक ने पुलिस के कर्तव्य का पालन करने की अपील की है साथ ही पुलिस जांच पर भरोसा जताते हुए राखी मलिक ने सभी पुलिस कर्मियों से बहकावे में न आने की अपील की है।

राखी मलिक ने अपने बयान में कहा है कि मैं खुद भी किसी के बहकावे में नहीं आऊंगी और आप सभी विरोध प्रदर्शन तत्काल खत्म करें। विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिसकर्मी विरोध कर रहे थे।

यह भी पढ़े: योगी का एक्शन, अनशन पर बैठे परमहंस दास को अयोध्या से उठाकर लाया गया राजधानी

मेरठ में वायरल पोस्ट के बाद राखी मलिक ने सभी कॉन्स्टेबल पुलिस कर्मियों से अपील की है। कई पुलिस सिपाही लगातार सोशल मीडिया पर आरोपी सिपाही प्रशांत के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। दो दिन पहले काली पट्टी बांध कर कई थानो में किया गया था विरोध। जिसके बाद ही प्रदर्शन में कई पुलिस कर्मियों पर गाज भी गिरी थी। एक बार फिर वायरल पोस्ट के बाद मामला पकड़ रहा था तूल लेकिन राखी मलिक की अपील के बाद क्या होगा सिपाहियों का रिएक्शन ये तो देखने वाली बात है।

LIVE TV