योगी ने बताया डीजल-पेट्रोल के दाम कम करने का अचूक IDEA

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बरगदवा में स्थित बीएन डायर्स उद्योग में सोलर पावर प्लांट लोकार्पण किया। 1230 किलो वाट की क्षमता वाले इस सोलर पॉवर प्लांट को बनाने के लिए सोलर पैनल जमीन, शेड और छत पर  लगाया है।

cm yogi

इस प्लांट को बनाने के लिए लगभग 3 महीने का समय लगा है जिसमे 3788 सोलर पैनल लगाए गए है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शौर्य ऊर्जा वास्तव में एक प्राकृतिक ऊर्जा अगर हम इसका बेहतर उपयोग करे तो स्वाभाविक रूप से हम डीजल और पेट्रोल की खपत तो कम कर ही सकते है। साथ ही विदेशी मुद्रा में बचत कर सकते है इतना ही नहीं इससे प्रदूषण में भी नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।

कुंभ मेले के लिए सरकार ने की स्पेशल व्यवस्था, शटल बस सेवा की हुई शुरूआत

उन्होंने कहा कि दीपावली पर  मैंने सभी पूज्य संतो को अयोध्या आमंत्रित किया है वहां दीपोतस्व कार्यक्रम भव्य होगा साथ ही आपलोग भी 6 और 7 नवम्बर को भगवान राम के नाम एक दीप जरूर जलाए।

LIVE TV