कुंभ मेले के लिए सरकार ने की स्पेशल व्यवस्था, शटल बस सेवा की हुई शुरूआत

रिपोर्ट- सईद रजा

प्रयागराज में लगने वाले आगामी कुंभ मेले को लेकर सूबे की सरकार के साथ परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दूसरे शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को मेले के दौरान आने जानें में कोई दिक्क़त न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने शटल बस सेवा की शुरूआत कर दी है।

बस

शुरू में प्रयागराज मण्डल के लिए अभी दस बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसका प्रचार प्रसार अभी से ही शुरू कर दिया गया है। ख़ास बात यह है की बसों को भगवा रंगों में रंगा गया है जिसमें कुम्भ के स्लोगन के साथ आकर्षित करने वाले चित्रों को भी दर्शाया गया है।

यूपी रोडवेज द्वारा चलाई जाने वाली शटल बस सेवा भी भगवा रंग में रंगी नजर आएंगी। मेला अवधि में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम कुल 500 भगवा शटल बसें चलाएगी।

भाई की शादी में गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रशीटर, महिलाओं ने किया हंगामा

बता दें की ये बसें संकल्प सेवा के तहत प्रदेश के विभिन्न परिक्षेत्रों को सौंप दिए जाएंगे। परिवहन निगम प्रयागराज एआरएम वीएन तिवारी के अनुसार ज़ल्द ही 500 भगवा शटल बसें परिवहन निगम की तरफ़ से कुम्भ में विशेष स्नान पर्व पर श्रधालुओं के लिए प्रयागराज में चलेंगी। जिनमें विशेष स्नान पर्व पर चलने वाली इन बसों में श्रद्धालुओं से स्नान के एक दिन पहले और स्नान वाले दिन के साथ दूसरे तक कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा।

LIVE TV