इधर मना पीएम मोदी का जन्मदिन, उधर योगीराज में भाजपा नेता की बहन के साथ हुआ…

अपराधियों के हौसलेलखनऊ। योगी सरकार भले ही अपराध को कम करने का दावा कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सरकार के सारे दावों की हवा निकाल कर रख दी है। दरअसल केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी के साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ शोहदों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

कुछ लफंगों ने पहले पुलिस लाइन से चौकी चौराहा तक कार से उनका पीछा किया, इसके बाद रास्ता रोक कर गाली गलौच करते हुए भद्दे इशारे किए। मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी पिछले काफी समय से ‘मेरा हक’ फाउंडेशन नामक एनजीओ चला रही है। यह एनजीओ तलाकशुदा महिलाओं की मदद करता है।

पुलिस के हाथ लगा वो सुराग जिस पर थी सबकी नज़र, लाख कोशिशों के बाद भी मंसूबों में मात खा गई हनीप्रीत

बताया जा रहा है कि, वह सिविल लाइंस से परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में भाग लेने के बाद ई-रिक्शा से वह वापस लौट रही थीं, तभी कुछ युवकों ने उनका पीछा किया। फरहत नकवी ने बताया कि रास्ते में चौकी चौराहे के पास कार सवार अज्ञात लोगों ने उनका रिक्शा रोककर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनके साथ छेड़खानी की गई।

आज ही के दिन भारतीय सेना ने निजामों को चटाई थी धूल और हैदराबाद को…

इतना ही नहीं उनको अगवा करने की कोशिश भी की गई। तभी वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई और बदमाश अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। बरेली के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फरहत नकवी की तहरीर मिलने के बाद थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई। उन्होंने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। रास्ते पर लगें सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है।

https://youtu.be/QQi0c-9KM98

LIVE TV